दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शनिवार को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी और एम.ए. फाउंडेशन के सहयोग से बाजनामठ, मदन महल स्थित निराश्रित वृद्धाश्रम में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान 78 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।
हेल्थ आईडी कार्ड (आभा कार्ड) का वितरण
कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सभी बुजुर्गों के हेल्थ आईडी कार्ड (आभा कार्ड) बनाए गए। इन कार्ड्स में दवाइयों, जांच रिपोर्ट और डॉक्टर के परामर्श सहित स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी डिजिटल रूप से दर्ज रहेगी। इससे बुजुर्गों को इलाज में आसानी होगी।
आयुष्मान कार्ड का भी वितरण
इसके अलावा, शिविर में 42 अन्य बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। यह कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करता है, जो वृद्धजनों के जीवन यापन को सुरक्षित बनाएगा।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य सुनील गर्ग और नीरज वर्मा, एम.ए. फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहनवाज अहमद, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. कृति दुबे, रिचा मसीह, अनिल दुबे और प्रयाग नायडू विशेष रूप से उपस्थित रहे।