Fateh Movie: सोनू सूद ने साईं बाबा को चढ़ाई जबलपुर में बनी चादर


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
अभिनेता सोनू सूद ने अपनी आगामी फिल्म 'फतेह' की रिलीज से पहले जबलपुर निवासी नीतू शाह द्वारा बनाई चादर को साईं बाबा की समाधि पर अर्पित किया। यह चादर नीतू शाह के पति दुर्गेश शाह, जो कि उत्तराखंड मित्र मंडल के अध्यक्ष हैं, के साथ मिलकर साईं बाबा की समाधि पर चढ़ाई गई।

सोनू सूद ने चादर चढ़ाते हुए साईं बाबा से 'फतेह' फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर दुर्गेश शाह भी उपस्थित थे, जिन्होंने समाजसेवा और कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए कार्यों का अनुभव साझा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post