Jabalpur News: एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों का होगा स्थानांतरण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
पुलिस विभाग में फेरबदल की तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस महकमे में एक दर्जन से अधिक थाना प्रभारियों के स्थानांतरण की चर्चा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय द्वारा एक सप्ताह के भीतर वर्तमान थाना प्रभारी को हटाकर उन्हें दूसरे थानों का प्रभार सौंपने की योजना बनाई गई है। यह कदम पुलिस व्यवस्था में और अधिक कसावट लाने के उद्देश्य से उठाया जा सकता  है।

पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वर्तमान में पदस्थ सभी थाना प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और प्रदर्शन के आधार पर स्थानांतरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की कोशिश में हैं। खासकर नशा, जुआ-सट्टा, अपराधियों की धरपकड़ और कार्रवाई जैसे मामलों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस विभाग में लगभग 10 शहरी और 5 ग्रामीण थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया जा सकता है। इनमें प्रमुख थाना लार्डगंज, मदनमहल, अधारताल, बेलबाग ,खमरिया, हनुमानताल, गोरखपुर, महिला थाना, तिलवारा, गढ़ा, रांझी, बेलखेड़ा, भेड़ाघाट, माढोताल, गोराबाजार, गोसलपुर, खितौला और अन्य थाना शामिल हैं।

इस फेरबदल में ट्रैफिक थाना प्रभारी भी प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा, पुलिस लाइन से दो निरीक्षकों को भी नए थानों का प्रभार दिए जाने की चर्चा है। वहीं, उप निरीक्षकों को भी विभिन्न थानों की कमान सौंपे जाने की योजना है।

पुलिस महकमे में फेरबदल की इस प्रक्रिया में विधायकों और नेताओं की सिफारिशें भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से सात पर भाजपा और एक पर कांग्रेस का कब्जा है, जिससे थाना प्रभारी के चयन में राजनीतिक दबाव को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय विधायक मनचाहा थाना प्राप्त करने के लिए सिफारिशें कर रहे हैं, जिनमें पुलिस विभाग के विभिन्न निरीक्षक और उप निरीक्षक भी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post