Jabalpur News: मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम प्रांगड में खोपड़ी चबाता दिखा कुत्ता

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हॉस्टल नंबर 1 के पास एक कुत्ते को खोपड़ी चबाते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने गढ़ा पुलिस को जांच के लिए पत्र लिखा है।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि यह खोपड़ी छात्रों द्वारा पढ़ाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नमूनों में से एक हो सकती है, जो कहीं गिर गई हो। इसके अलावा, यह भी संभावना है कि कॉलेज के पीछे स्थित तालाब के पास से कोई कुत्ता इसे उठा लाया हो।

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी संभावना जताई गई है कि यह खोपड़ी मानव की नहीं, बल्कि बंदर की हो सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल, पुलिस और मेडिकल कॉलेज प्रशासन मिलकर इस मामले की गहन जांच कर रहा हैं।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post