MP News: इटारसी रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार, 1.15 लाख के मोबाइल बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु इटारसी। इटारसी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी किए गए 1.15 लाख रुपये मूल्य के पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

जीआरपी थाना इटारसी पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड गेट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निखिल कतिया (26) निवासी सोहागपुर, जिला नर्मदापुरम बताया।

आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। इनमें से दो मोबाइल इटारसी रेलवे स्टेशन पर हुई चोरियों से जुड़े मामले के थे, जबकि तीन अन्य मोबाइल ट्रेनों और प्लेटफार्म से चोरी किए गए थे।

चोरी के मामले और बरामद माल

1. अपराध क्रमांक 1050/24 – ट्रेन 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस में एक यात्री का सैमसंग गैलेक्सी (₹25,000) चोरी हुआ था।

2. अपराध क्रमांक 23/25 – ट्रेन 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस में एक यात्री का रियलमी मोबाइल (₹25,000) चोरी हुआ था।

3. इस्त. क्रमांक 03/25 – इटारसी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों से तीन मोबाइल चोरी किए गए थे:

रेडमी (₹25,000)

वीवो (₹22,000)

ओप्पो (₹18,000)

कुल बरामदगी: ₹1,15,000

चोरी का तरीका

आरोपी रात में यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी करता था। वह यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर मोबाइल चुराकर फरार हो जाता था। चोरी किए गए मोबाइल को बेचने के लिए वह इटारसी रेलवे स्टेशन आया था, जहां उसे पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल राहुल कुमार लोढ़ा और उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्र सिंह कूल्हारा के निर्देश पर जीआरपी पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ धारा 35 (1-ड) BNSS, 303 (2), 305 (सी) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जीआरपी थाना इटारसी द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post