Jabalpur News: सोनपुर मेले में 51 फुट गदा बनी जनाकर्षण का केंद्र

दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर। सोनपुर मेले में 51 फुट की गदा जनाकर्षण का केंद्र बन गई हैं। दादा ईश्वर दास रोहणी वार्ड क्रमांक 79 सोनपुर में 26 जनवरी से शुरू हुए 6 दिवसीय सोनपुर मेले में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गत सुबह 10 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। मेले में आकर्षक लाइटिंग के साथ आकर्षक साज सज्जा की गई हैं। मेले में जिले के बाहर से आईं दुकानों पर लोग खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं। 

यहां पर बनाई गई 51 फुट का विशाल गदा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। मेले में लगाए गए झूलों जहां बच्चों का मनोरंजन कर रहे हैं वहीं बच्चों के साथ बड़े भी मेले में खानपान की वस्तुओं सहित कपड़े, खिलौने आदि अन्य जरूरत की सामग्री दुकानों से खरीद रहे हैं। दुकानों में आकर्षक सामग्री मेले में पहुंचने वाले लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। गत रात को देर रात तक मेले में लोगों ने खरीददारी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post