Jabalpur News : लायंस क्लब की द्वितीय जोन स्टाफ मीट का आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लायंस क्लब जबलपुर द्वारा द्वितीय जोन स्टाफ मीट का आयोजन किया गया। मीट की अध्यक्षता जोन चेयरपर्सन लायन डॉक्टर संध्या जैन ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीडीजी लायन नरेंद्र जैन थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत किया गया। 

इसके पश्चात लायन नीलम खरे द्वारा ध्वजवंदना की गई। लायन अंकिता जैन ने स्वागत भाषण दिया उसके पश्चात सभी क्लब के सचिव द्वारा अपने अपने क्लब की गतिविधियों आदि का विवरण दिया। मुख्य अतिथि पीडीजी लायन नरेंद्र जैन ने लायंस से जुडऩे का महत्व बताया और भविष्य में और भी मानव समाज के हित में कार्य करने की बात कही। 

उसके पश्चात जीएलटी कॉर्डिनेटर लायन उमेश जैन ने भी उपस्थित सभी क्लब के सदस्यों को अपने क्लब को कैसे आगे बढ़ाए कैसे सदस्य वृद्धि करें रिपोर्टिंग कैसे करें जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी एवं क्लब के सदस्यों द्वारा उनके क्लब से संबंधित प्रश्नों का विस्तार पूर्वक जवाब दिया। इसके पश्चात रीजन चेयरमैन लायन पप्पी खान ने भी लायंस विस्तार से संबंधित जानकारी दी। 

जोन चैपरसन लायन डॉक्टर संध्या जैन ने उनके सौंपे गए पांचों क्लब के कार्यों की सराहना की एवं जानकारी दी। मुख्य अतिथि द्वारा लायंस क्लब जबलपुर की अध्यक्षा लायन अंकिता जैन को उनके सेवा कार्यों के लिए डिस्ट्रिक्ट की पिन से सम्मानित किया। 

इस कार्यक्रम में लायन भूमिका पटेल, लायन मीता पोपट, लायन रश्मि गुप्ता, लायन ज्योति तिवारी, लायन कांता खरे, लायन हरिभाई पटेल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और राष्ट्र गान के पश्चात स्वादिष्ट स्वल्पाहार के साथ मीटिंग का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post