Jabalpur News: कटंगा में वृद्ध महिला को फर्जी पुलिस ने लूटा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगा क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने फर्जी पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वरिष्ठ समाजसेवी मंगलचंद टाटिया की पत्नी के साथ यह घटना हुई, जो सुबह 8:35 बजे कटंगा लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सामने घटी।

तीन अज्ञात लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर श्रीमती टाटिया को रोका और सोने के जेवर उतरवा लिए। वारदात के बाद आरोपी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिससे यह साफ हुआ कि आरोपियों ने पहले से योजना बनाकर इस लूट को अंजाम दिया। पुलिस का मानना है कि यह वही गैंग है जिसने कोतवाली थाना क्षेत्र में भी ऐसी ही घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और अज्ञात व्यक्तियों से कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की अपील की है। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी देने को कहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post