दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कटंगी पुलिस ने 23 वर्षीय संगीता चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पति, सास और ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।
एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के अनुसार, 26 दिसंबर 2024 को विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मेडिजोन अस्पताल से सूचना मिली थी कि ग्राम पड़रिया कटंगी निवासी संगीता चौधरी को जहरीला पदार्थ खाने के बाद भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 26 जनवरी 2024 को दोपहर करीब 3:45 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच के लिए मामला कटंगी थाना स्थानांतरित किया गया।
जांच में संगीता के मायके पक्ष ने बयान दिया कि मई 2023 में उसकी शादी वीरेंद्र चौधरी से हुई थी। शादी के बाद से ही पति वीरेंद्र, सास कला बाई और ससुर भगवान दास चौधरी मोटरसाइकिल की मांग को लेकर संगीता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।
23 दिसंबर को संगीता और वीरेंद्र अपनी एक रिश्तेदार के यहां बच्चे के जन्म समारोह में गए थे। वहां से लौटने के बाद वीरेंद्र ने शराब पीकर संगीता से दहेज को लेकर मारपीट की और तलाक लेने की धमकी दी। इसके अलावा, संगीता के ससुर भगवान दास चौधरी ने घर में सल्फास की गोलियां लाकर रखी थीं।
जांच में पाया गया कि दहेज की मांग को लेकर संगीता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसने सल्फास खा लिया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस आधार पर पुलिस ने पति वीरेंद्र चौधरी, सास कला बाई चौधरी और ससुर भगवान दास चौधरी के खिलाफ धारा 85, 80(2), 3(5) बीएनएस एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।