Jabalpur News: पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को मिली जमानत, आरोपों को बताया साजिश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को 12 दिन जेल में रहने के बाद सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और भाजपा सरकार की राजनीतिक साजिश बताया।

मुंजारे पर 27 दिसंबर 2024 को बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील के धपेरा धान खरीदी केंद्र में केंद्र प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप लगे थे। इस मामले में पुलिस ने कंकर मुंजारे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था।

जेल से बाहर आने के बाद मुंजारे ने प्रदेश में किसानों की धान चोरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बालाघाट जिले में 7 करोड़ और जबलपुर में 3 करोड़ रुपये की धान चोरी हुई है। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि मामले को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाया जाएगा।

मुंजारे ने तौल प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों की धान कम तोली जा रही है और तौल कांटा कर्मचारियों ने सेटिंग कर रखी है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसानों को लूटने और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया।

पूर्व सांसद ने किसानों के लिए आंदोलन जारी रखने की बात कही और कहा कि अब वह किसानों को संगठित कर उनकी आवाज़ बुलंद करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post