दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पाटन क्षेत्र में शराब के पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। चौधरी मोहल्ला निवासी मुन्ना कोरी (50) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कटरा मोहल्ला निवासी संजू बाल्मीक और अक्कू उर्फ आकाश बाल्मीक ने डंडों से हमला कर उसे और उसके बेटों को घायल कर दिया।
मुन्ना ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है। दोपहर करीब 2:30 बजे वह अपने बेटे आकाश कोरी और अजय कोरी के साथ रविदास चबूतरा, चौधरी मोहल्ला में खड़ा था। इसी दौरान संजू और अक्कू वहां आए और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगे। रुपये देने से मना करने पर उन्होंने गाली-गलौज की और डंडे से हमला कर मुन्ना के माथे पर चोट पहुंचाई।
बीच-बचाव करने आए उसके बेटे आकाश और अजय को भी संजू और अक्कू ने डंडों से पीटा, जिससे आकाश के दोनों हाथ और अजय के सिर पर गंभीर चोटें आईं। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने मुन्ना कोरी की शिकायत पर धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।