दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में कल 31 जनवरी 2025 को श्री बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य मठ, सिविक सेंटर मढ़ाताल में माँ बगलामुखी के 25वें पाटोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह पाटोत्सव ब्रह्मचारी श्री सुबुद्धानंद जी महाराज और ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद महाराज के परम सानिध्य में मनाया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः काल मंगल आरती से होगी, उसके बाद माँ भगवती का श्रृंगार और कमल के पुष्पों से सहस्त्रार्चन किया जाएगा।
मध्यान्ह 12:00 बजे भगवती की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे मालवीय चौक, सुपर मार्केट, लाडगंज थाना, घमंडी चौक, बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, श्री राम मंदिर होते हुए पुनः श्री बगलामुखी मंदिर प्रांगण में समापन होगा।
इस दौरान माँ पीतांबरा का महाप्रसाद वितरित किया जाएगा और रात्रि 8:00 बजे सहस्त्रार्चन, विशेष पूजन तथा पंच महा आरती का आयोजन होगा। भक्तों से अपील की गई है कि वे इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें और अपने जीवन को कृतार्थ करें।
Tags
jabalpur