दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ई-रिक्शा चालकों के लिए अब रूट तय किए जा रहे हैं, ताकि शहर में उनकी धमाचौकड़ी पर लगाम लगाई जा सके। यातायात पुलिस द्वारा मालवीय चौक, घमापुर, गढ़ा और अन्य यातायात थानों में ई-रिक्शा के लिए रूट आवेदन मांगे जा रहे हैं।
ई-रिक्शा चालकों से 50 रुपये शुल्क लेकर उन्हें यातायात सुविधा के अनुसार रूट नंबर दिए जाएंगे और हर रूट पर अलग-अलग रंग का स्टीकर चिपकाया जाएगा। इस प्रक्रिया में यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक रूट पर ई-रिक्शा की समान संख्या हो, ताकि उनकी आवाजाही संतुलित और व्यवस्थित हो सके।
साथ ही, यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो ई-रिक्शा चालक निर्धारित रूट पर न चलकर अन्य रूट पर जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी चालानी कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur