दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शरद कश्यप ने पुलिस को सूचना दी कि उनके 54 वर्षीय भाई मनीष उर्फ मोनू राजकुमार अग्रवाल के प्लाट पर चौकीदारी का काम करने गया था।
गत रात लगभग 8:30 बजे वह अपनी ड्यूटी पर गया था और अगले आज सुबह करीब 5 बजे उसके साथ चौकीदारी करने वाला राजू मसीह शरद के घर आकर सूचना दी कि मनीष नाली में गिरा पड़ा है। शरद और उनके चाचा के बेटे ने मौके पर जाकर देखा तो मनीष का शव नाली में पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना पर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।