Jabalpur News: मिस इंडिया इशिका तनेजा ने ली गुरु दीक्षा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीत चुकीं ईशिका तनेजा ने जीवन को नई दिशा देते हुए आध्यात्म का मार्ग चुना है। मंगलवार को उन्होंने गुजरात के द्वारका धाम शारदा मठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली।

ईशिका ने कहा कि काफी समय से वे जीवन के मार्ग को लेकर असमंजस में थीं, लेकिन अब गुरु का मार्गदर्शन मिलने से उनके जीवन का उद्देश्य स्पष्ट हो गया है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री और ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहकर सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

ईशिका ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सुख-शांति नहीं है। ओटीटी के प्रभाव से इंडस्ट्री अलग दिशा में जा रही है। उन्होंने बताया कि नेम-फेम के पीछे भागते हुए भी उन्हें शांति नहीं मिली। गुरु दीक्षा लेने के बाद अब वे आध्यात्मिकता में अपने जीवन का सार देखती हैं।

ईशिका ने रील और रियल लाइफ के अंतर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रील जीवन बनावटी है, जबकि रियल जीवन को महसूस किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया की चकाचौंध में न खोएं, बल्कि अपने वास्तविक जीवन को बेहतर बनाने पर ध्यान दें।

ईशिका ने 2017-18 में मिस इंडिया और 2018 में मलेशिया में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता था। साथ ही, उन्हें भारत के 100 सफल महिलाओं में स्थान मिलने का गौरव प्राप्त हुआ। अब वे अपनी उपलब्धियों को सनातन धर्म के प्रचार और समाज कल्याण के लिए समर्पित करना चाहती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post