दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। निवाड़गंज क्षेत्र में बंद पड़ी पुलिस चौकी को अब जीर्णोद्धार करके सीएसपी कार्यालय बना दिया गया है। इस कार्यालय का शुभारंभ आज आईजी अनिल कुशवाह, डीआईजी अतुल सिंह और एसपी संपत उपाध्याय ने किया।
निवाड़गंज पुलिस चौकी वर्षों पहले बंद हो गई थी, जिसके बाद इस क्षेत्र में अराजकता बढ़ गई थी और व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसे अब सीएसपी कार्यालय के रूप में विकसित किया गया है।
आज से सीएसपी कोतवाली के रिटेश कुमार शिव निवाड़गंज स्थित नए कार्यालय में बैठेंगे। इस अवसर पर एएसपी समर वर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली, लार्डगंज और मदन महल थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
Tags
jabalpur