Jabalpur News: जुए के फड़ पर छापा, 10 जुआरी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा की पुलिस टीम ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चौधरी मोहल्ला मेन रोड पर चल रहे अवैध जुए के फड़ पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान मौके से 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ते हुए उनके पास से ₹16,300 नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए।

गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि यह कार्यवाही  मुखबिर की सूचना पर की गई। सूचना के अनुसार, चौधरी मोहल्ला मेन रोड पर बिजली के खंभे के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे।

पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआरी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शेखर चौधरी (28), पप्पी चौधरी (45),करन अहिरवार (19), अरविंद झारिया (38), मनीष ठाकुर (45), राहुल चौधरी (24), प्रमोद विश्वकर्मा (32), राकेश सिंह ठाकुर (38), रतन लाल अहिरवार (26), अनिल केवट (49) शामिल हैं।

पुलिस ने सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post