Jabalpur News: वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए गढ़ा पुलिस ने कुख्यात बदमाश तुषार उर्फ गुल्लू सोनी को वारदात से पहले गिरफ्तार कर लिया। गुल्लू सोनी गढ़ा थाना क्षेत्र का शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट समेत आठ मामले दर्ज हैं।

गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेडिकल क्षेत्र के बड़ा दादा ग्राउंड में एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहा है। इस पर थाना प्रभारी ने तुरंत एक टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापा मारा।

पुलिस ने मौके पर बताए गए हुलिए के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से एक देसी पिस्टल बरामद हुई, जिसमें दो कारतूस लोड थे। गिरफ्तार बदमाश की पहचान तुषार उर्फ गुल्लू सोनी के रूप में हुई। गढ़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post