दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी इलाके में एक चौंकाने वाला साइबर अपराध सामने आया है, जहां आरोपियों ने एक युवक को बैंक खाता खुलवाने के लिए कमीशन का लालच देकर फंसा लिया। आरोपियों ने युवक के नाम से बैंक खाते खुलवाए और फिर उन खातों को साइबर ठगों को बेच दिया, जिन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के लिए इस्तेमाल किया गया।
पारस बघेल नामक पीड़ित युवक की पहचान कुछ साल पहले दीपक चढ़ार और विनोद कुमार से हुई थी, जो उसे बैंक खातों के लिए राजी करते हुए कमीशन का वादा करते थे। इन दोनों ने पारस से दस्तावेज लेकर बैंकों में खाते खुलवाए, लेकिन पीड़ित के मोबाइल नंबर की जगह अपने नंबर दर्ज करवा दिए। बाद में आरोपियों ने पारस को बताया कि तकनीकी समस्या के कारण खाते नहीं खुल पाए, जबकि उन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगों ने मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आपराधिक कार्यों में किया।
जब पारस को इस साजिश का पता चला, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने मामले की जांच जारी रहने की बात कही है, जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं।
Tags
jabalpur