Jabalpur news: कुम्‍भ में नगर के कवि करेंगे आध्‍यात्मिक काव्‍यरस वर्षा


दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर।
विश्‍व के सबसे बडे धार्मिक अनुष्‍ठान महाकुंभ प्रयागराज में विविध धार्मिक कार्यक्रमों के मध्‍य नगर के कवि आध्‍यात्मिक काव्‍य रस वर्षा करेंगे। प्रज्ञा साई लोक कल्‍याण न्‍यास द्वारा गंगोली शिवालय मार्ग में आयोजित स्‍वामी प्रज्ञानंद कुम्‍भ शिविर में साध्‍वी विभानंद गिरी की अध्‍यक्षता में मकर संक्रांति 14 जनवरी को आध्‍यात्मिक काव्‍य रस वर्षा होगी। सनाढ्य संगम, वर्तिका, मंथनश्री संस्‍था के तत्‍वावधान में नगर से राजेश पाठक प्रवीण, विजय नेमा अनुज, संतोष नेमा, बीना शर्मा सहित अनेक कविगण काव्‍यरस वर्षा करेंगे। वहीं तेजल विश्‍वकर्मा द्वारा भजनों की प्रस्‍‍तुति की जाएगी। साध्‍वी विभानंद ने बताया कि शिविर में रहने खाने की व्‍यवस्‍था की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post