Jabalpur news : लायन उमेश जैन इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

दैनिक सांध्य बन्धु  जबलपुर। रायपुर में आयोजित लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेन्स अमृतम् में लायनवाद के प्रति समर्पित लायंस क्लब जबलपुर के सक्रिय सदस्य, डिस्ट्रिक्ट जी.एल.टी. को-ऑडिनेटर एमजेएफ लायन उमेश जैन को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन सुधीर जैन एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ शैलेश अग्रवाल ने लायंस क्लब्स इंटरनेशनल से प्राप्त एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन प्रकाश चांडक, पीएमजेएफ लायन राजीव अग्रवाल, एमजेएफ लायन नरेन्द्र जैन, एमजेएफ लायन भरत अग्रहरि, दीपक पोपट, क्लब अध्यक्ष लायन अंकिता जैन, लायन भूमिका पटेल, लायन मीता पोपट, लायन मंगलचंद टाटिया, लायन ज्ञान गोलछा, लायन हरिभाई पटेल ने बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post