![]() |
File Photo |
बरगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजपुरी कालोनी कुदवारी अमखेरा गोहलपुर निवासी आदित्य चौबे अपने दोस्त ऋषिकांत उदस्ते के साथ अपनी बाईक से बरगी डेम घूमने के लिए निकला था, दोपहर लगभग 2.30 बजे बरगी डेम जाते समय मंगेली नहर के पास पीछे से आ रही एक एक्सिस वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड आर 5711 ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाईक सहित नीचे गिरकर घायल हो गए और दोनों को हाथ, पैर व शरीर में चोटें आ गई।
आदित्य ने अपने चाचा नितिन मिश्रा को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही उसके चाचा नितिन मिश्रा मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी एक्सिस वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है।