दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में चोरों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी में शातिर चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों को निशाना बनाकर नगदी और सामान चोरी कर लिया।
संजय मटन शॉप के संचालक संजय नायक ने बताया कि जब वह सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्तव्यस्त था और कैश काउंटर का लॉक भी टूटा हुआ था। वहां से दो से तीन हजार रुपए और एलसीडी टीवी गायब था।
इसके पास स्थित ट्रेडर्स की संचालिका रचना राव ने बताया कि जब वह दुकान आई तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो इलेक्ट्रिक सामान, टीवी और करीब 10 हजार रुपए नगद चोरी हो चुके थे। चोरी की इस वारदात का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।