दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षक कॉलोनी निवासी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी एएसआई डीके बाजपेई के घर में एक हफ्ते पहले चोरी की था। चोरों ने घर से करीब 8 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र के लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एक चोर के हुलिये के आधार पर किशन कुशवाहा निवासी पनागर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के पास से चुराए गए जेवर और नगदी भी बरामद की गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के साथ एक और व्यक्ति था, जो अभी फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।