दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच की सूचना पर अधारताल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को 9 एमएम की पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महाराजपुर निवासी दीपक राय के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधारताल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पिस्टल लेकर घूम रहा है। जब पुलिस महाराजपुर मैदान के पास पहुंची, तो एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और तलाशी के दौरान 9 एमएम पिस्टल बरामद की।
आरोपी दीपक राय से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उसके पास हथियार कहां से आया और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।