Jabalpur News: पुलिस कंट्रोल रूम से निकली गई सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस कंट्रोल रूम से सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में "हेलमेट मजबूरी नहीं, जरूरी" और "सीट बेल्ट बंधन नहीं, सुरक्षा है" जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पुलिसकर्मी शामिल हुए।

रैली छोटी ओमती से शुरू होकर करमचंद चौक, मालवीय चौक, तीनपत्ती, ब्लूम चौक, छोटी लाइन, बंदरिया तिराहा, कटंगा क्रॉसिंग, टीआई क्रॉसिंग, पेंटीनाका, एम्पायर तिराहा, पुल नंबर-2, हाईकोर्ट चौराहा, मालगोदाम से होते हुए पुलिस लाइन पहुंची।

अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की रैलियां आगे भी आयोजित की जाएंगी।

इस जागरूकता अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आनंद कलादगी, एएसपी सोनाली दुबे, एएसपी प्रदीप शेंडे, एएसपी सूर्यकांत शर्मा और यातायात डीएसपी संतोष शुक्ला सहित विभिन्न ट्रैफिक थानों के प्रभारी बल के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post