दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान विक्की ठाकुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, विक्की ने अपने घर में किसी जहरीली वस्तु का सेवन किया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल, विक्की ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
