Jabalpur News: अवैध डीजल बिक्री के कारोबार मे लिप्त युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी पुलिस ने अवैध डीजल कारोबार में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 32 लीटर डीजल जप्त किया है।

थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिखारी में एक युवक अपने घर के आंगन में अवैध रूप से डीजल बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी। वहां एक युवक अपने हाथों में दो कुप्पियां लेकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजेन्द्र मरावी, उम्र 20 वर्ष, निवासी तिखारी बताया। आरोपी के पास से कुल 32 लीटर डीजल जप्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 287 बीएनएस और 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post