दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कुंडम थानाक्षेत्र के जैतपुरी पुलिया के पास एक और सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। राजू मरावी अपनी पत्नी को लेकर बाइक क्रमांक एमपी 20 एमएक्स 5429 से जा रहे थे, जब पीछे से आ रही बाइक (एमपी 20 जेडएल 4683) ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घायल दंपत्ति को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए उसकी बाइक के नंबर के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी है।