दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात जबलपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर पिस्टल लेकर घूम रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इन बदमाशों के खिलाफ संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
क्राइम ब्रांच के प्रभारी शैलेष मिश्रा के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन टीमों ने बरेला, गोराबाजार और ओमती क्षेत्र में दबिश देकर कार्रवाई की। बरेला में खेर माई मंदिर के पास से तारा सिंह यादव को एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। गोराबाजार बिलहरी में 20 वर्षीय मिक्की उर्फ कृष्णा यादव को एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। वहीं, ओमती क्षेत्र के सिंधी मोहल्ला में रसोई रेस्टॉरेंट के पीछे से अनीश सोनकर को एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ संबंधित थानों में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।