Jabalpur News: जबलपुर के बल्लू बाबा ने उठाया 2400 किलो का ट्रैक्टर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर के पनागर ब्लॉक के पटेरा गांव में रहने वाले 40 वर्षीय किसान बल्लू बाबा गोस्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुबले-पतले दिखने वाले बल्लू अपने कंधों पर भारी-भरकम ट्रैक्टर उठाते नजर आ रहे हैं।

ग्रामीणों की हंसी के बीच किया हैरान कर देने वाला करतब

वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है, जब बल्लू खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह ट्रैक्टर उठा सकते हैं। पहले तो लोगों ने इसे मजाक समझकर हंसना शुरू कर दिया, लेकिन जब बल्लू ने ट्रैक्टर के आगे वाले हिस्से को अपने कंधों से उठा लिया, तो सभी हैरान रह गए।

तकनीक का खेल, ताकत नहीं

बल्लू खेती-किसानी और ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि यह केवल शारीरिक ताकत का नहीं, बल्कि तकनीक का खेल है। कई पहलवानों ने भी इस 2400 किलो के ट्रैक्टर को उठाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना बल्लू का करतब

बल्लू के इस अनोखे हुनर का वीडियो वायरल होते ही लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से ट्रेंड कर रहा है। बल्लू का कहना है कि वह पहले भी इस तरह के करतब करते रहे हैं, लेकिन बहुत से लोग इस पर विश्वास नहीं करते थे।

अब यह वीडियो न केवल जबलपुर बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग बल्लू बाबा की कला और तकनीक की सराहना कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post