Ujjain News: दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए हवाला से भेजे गए करोड़ों रुपए, इनामी बदमाश सलमान की गिरफ्तारी से खुला राज

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने हवाला कारोबार से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा किया है। मंदसौर के कुख्यात हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी को पुलिस ने राजस्थानी रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि उसने कुख्यात बदमाश सलमान लाला को हवाला के जरिए करोड़ों रुपए भेजे थे, जिससे उसने दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी थी।

फरारी के दौरान सलमान लाला को मिली थी आर्थिक मदद

उज्जैन पुलिस ने हाल ही में 60 हजार के इनामी बदमाश सलमान लाला को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि जावरा, मंदसौर और राजस्थान के कई लोगों ने फरारी के दौरान उसकी मदद की थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हवाला के जरिए 5 करोड़ रुपए दुबई भेजे गए, जिससे सलमान लाला ने वहां एक फ्लैट खरीदा।

व्हाट्सऐप ग्रुप में हवाला नेटवर्क का खुलासा

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान प्रमोद ककनानी के हवाला नेटवर्क की जानकारी मिली। एक व्हाट्सऐप ग्रुप, जिसमें कई बड़े हवाला कारोबारी जुड़े थे, पुलिस की जांच के दायरे में आ गया है। ग्रुप में कोडवर्ड के जरिए हवाला ट्रांजैक्शन किए जा रहे थे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भी मामले में शामिल किया गया है।

10 रुपए के आधे नोट से खुला बड़ा राज

पुलिस को प्रमोद ककनानी के पास से एक काले रंग का बैग मिला, जिसमें सलमान लाला की दुबई स्थित प्रॉपर्टी के दस्तावेज थे। यह संपत्ति 5.44 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। खास बात यह है कि बैग से 10 रुपए का आधा नोट भी बरामद हुआ। पूछताछ में प्रमोद ने स्वीकार किया कि इसी आधे नोट का इस्तेमाल हवाला ट्रांजैक्शन के संकेत के रूप में किया गया था, जिससे 2 करोड़ रुपए दुबई पहुंचाए गए।

कोडवर्ड में चल रहा था हवाला कारोबार

पुलिस को प्रमोद के व्हाट्सऐप चैट में 10 रुपए के नोट की तस्वीर मिली, जिसमें आधा और पूरा नोट दिखाया गया था। PRMDJI नाम के व्हाट्सऐप ग्रुप में हवाला लेन-देन के कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है और हवाला से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में है।

कानूनी कार्रवाई जारी, कई और लोगो गिरफ्तारी संभव

पुलिस और ED की संयुक्त कार्रवाई में कई अहम सबूत सामने आए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। हवाला के जरिए अपराधियों की मदद करने वाले इस नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post