दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। युवा अवस्था से ही जन सेवा और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहे कांग्रेस के युवा नेता स्वर्गीय अंकित मिश्रा के जन्मदिन पर उनके मित्रों और परिजनों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
यह शिविर होटल अंकित, सिविल लाइन में आयोजित किया गया, जहां अंकित के मित्रों और चाहने वालों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया। समाचार लिखे जाने तक रक्तदान शिविर जारी था, और लोग उनकी याद में सेवा कार्य कर भावुक होते रहे।
स्व. अंकित मिश्रा ने अपने अल्प जीवनकाल में ही समाजसेवा को अपनी प्राथमिकता बनाया था। उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने कहा कि उनका जीवन दूसरों की मदद करने के लिए समर्पित था। उनकी स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर में लोगों ने कहा कि इस नेक कार्य से वे खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।
रक्तदाताओं ने कहा कि अपने मित्रों का जन्मदिन जरूरतमंदों की सेवा करके मनाना एक सार्थक पहल है। स्व. अंकित मिश्रा स्वयं भी अपने जन्मदिन पर रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करते थे।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा ने सभी रक्तदाताओं और आयोजन से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया।