दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलहरी मेन रोड पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि चालक को भी चोटें आईं। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
अनियंत्रित होकर फिसली कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक एमपी 04 सीएफ 2022 का चालक सदर की ओर से तेज गति से कार चलाते हुए गौर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह बिलहरी मेन रोड पर पहुंचा, कार अनियंत्रित हो गई। चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन कार फिसल गई और सीधे एक पेड़ से टकरा गई।
सुबह राहगीरों ने देखी क्षतिग्रस्त कार
हादसे के बाद चालक मौके से कार छोड़कर चला गया। सुबह राहगीरों ने क्षतिग्रस्त कार देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर चालक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur