Jabalpur News: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन मजदूरों को मारी टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
थाना बरेला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन मजदूरों को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहित रजक (31), निवासी बधैया मोहल्ला, दमोह नाका, पेंटिंग और पुट्टी की ठेकेदारी का काम करता है। सोमवार रात वह अपने मजदूर शेख जाहिद, मोहम्मद अकील और राशिद के साथ बरेला में एक साइट का काम पूरा कर नई साइट ग्राम काशी महगवां दिखाने के लिए निकला था।

मोहित अपनी एक्टिवा से आगे चल रहा था, जबकि शेख जाहिद, अकील और राशिद एक ही बाइक पर थे, जिसे शेख जाहिद चला रहा था। जब वे अशोका विहार के पास पहुंचे, तभी कार (क्रमांक एमपी 20 सीके 7077) के चालक ने तेज गति और लापरवाही से बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

इस हादसे में तीनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें उपचार के लिए विधान अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post