Morena News: 24 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या

दैनिक सांध्य बन्धु मुरैना। जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र के नाका गांव में एक 24 वर्षीय युवक रवि गुर्जर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

परिवार के अनुसार, रवि ने आत्महत्या से पहले किसी भी तरह की परेशानी या तनाव जाहिर नहीं किया था। न ही किसी से कोई विवाद हुआ था, जिससे उसकी मौत की खबर ने परिवार और गांव वालों को सदमे में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि रवि शांत स्वभाव का था और सभी के साथ अच्छे संबंध रखता था।

माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि रवि के मोबाइल और अन्य निजी सामानों की जांच की जा रही है। पुलिस ने उसके दोस्तों और गांव के कुछ लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। आत्महत्या के पीछे व्यक्तिगत, पारिवारिक या आर्थिक कारण होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post