दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धुरेड़ी के दिन घुघरा फॉल में नहाने गए जूनियर डॉक्टर निखिल सिंह डांगी का शव तीन दिन बाद तिलवारा में मिला। घटना के बाद से पुलिस, होमगार्ड और नाविकों की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी।
मूल रूप से छतरपुर निवासी निखिल जबलपुर मेडिकल कॉलेज का छात्र था। होली के बाद वह अपने दोस्तों के साथ लम्हेटाघाट स्थित घुघरा फॉल पर घूमने और नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया। उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
घटना की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट थाना पुलिस और होमगार्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तीन दिनों की मशक्कत के बाद निखिल का शव तिलवारा में मिला।
Tags
jabalpur