MP News: ग्वालियर में RTO के एएसआई की संदिग्ध मौत, घर में मिला शव

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। सोमवार सुबह ग्वालियर में परिवहन विभाग के इकलौते असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) धर्मवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव शिवपुरी लिंक रोड स्थित उनके घर में पड़ा मिला। घटना की सूचना सुबह 10 बजे पुलिस को मिली, जिसके बाद कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

शराब के अधिक सेवन से मौत की आशंका

पुलिस जांच में पता चला है कि एएसआई धर्मवीर सिंह शराब पीने के आदी थे और अकेले रहते थे। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक शराब के सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस परिजनों के आने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

सौरभ शर्मा मामले से जुड़ाव की चर्चा

धर्मवीर सिंह ग्वालियर परिवहन विभाग में उड़नदस्ता प्रभारी के पद पर तैनात थे। हाल ही में पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में विभाग सुर्खियों में रहा था। सूत्रों के अनुसार, एएसआई धर्मवीर सिंह सौरभ शर्मा के साथ काम कर चुके थे, जिससे इस घटना को उस प्रकरण से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने एएसआई धर्मवीर सिंह के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post