दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में रविवार रात एक पुलिस जवान से अभद्रता और मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी पुलिस चौकी के पास हुई, जब पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी।
चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक सफेद कार (MP30 C-5539) को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने न केवल गाली-गलौज की, बल्कि जवान को धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट करने लगा। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया, तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया और खुद को अरविंद गुर्जर बताते हुए कहा कि जो भी बीच में आएगा, उसे जान से मार देगा।
आरोपी नशे की हालत में था और पुलिसकर्मियों को उसे काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 5-7 मिनट की मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां भी उसने हंगामा किया।
थाने में आरोपी ने खुद को बसपा और कांग्रेस नेता का रिश्तेदार बताया, लेकिन जांच में पता चला कि उसका किसी राजनीतिक व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है और वह एक निजी बैंक में कार्यरत है।
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।