चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल: भारत बनाम न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही है। 28 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट पर 126 रन हो गया है। क्रीज पर डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स मौजूद हैं।

जडेजा ने लगातार दूसरे मैच में लैथम को LBW किया

रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम को LBW आउट कर पवेलियन भेजा। लैथम ने 14 रन बनाए। इससे पहले पिछले मैच में भी जडेजा ने उन्हें इसी तरह आउट किया था।

अब तक गिरे न्यूजीलैंड के विकेट

विल यंग (15 रन) - वरुण चक्रवर्ती ने LBW किया।

रचिन रवींद्र (37 रन) - कुलदीप यादव ने बोल्ड किया।

केन विलियम्सन (11 रन) - कुलदीप यादव ने कैच आउट कराया।

टॉम लैथम (14 रन) - रवींद्र जडेजा ने LBW किया।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

1. मिचेल सैंटनर (कप्तान)

2. विल यंग

3. रचिन रवींद्र

4. केन विलियम्सन

5. डेरिल मिचेल

6. टॉम लैथम (विकेटकीपर)

7. ग्लेन फिलिप्स

8. माइकल ब्रेसवेल

9. नाथन स्मिथ

10. काइल जैमीसन

11. विलियम ओरूर्क

भारत की प्लेइंग XI

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

2. शुभमन गिल

3. विराट कोहली

4. श्रेयस अय्यर

5. केएल राहुल

6. हार्दिक पंड्या

7. अक्षर पटेल

8. रवींद्र जडेजा

9. कुलदीप यादव

10. मोहम्मद शमी

11. वरुण चक्रवर्ती

मैच का ताजा अपडेट

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

चोट के कारण मैट हेनरी टीम से बाहर, नाथन स्मिथ को मौका मिला।

भारत ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया।

पिच रिपोर्ट के अनुसार, स्पिनर्स को मदद मिलेगी और दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है।

क्या भारत 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाएगा? फाइनल मुकाबले की हर अपडेट के लिए जुड़े रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post