दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर क्षेत्र के चंडालभाटा नगर निगम क्वार्टर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जय नन्हेट (25 वर्ष) निवासी अघोरी बाबा मंदिर के पास, नगर निगम क्वार्टर, चंडालभाटा के रूप में हुई है। मृतक के भाई राधे नन्हेट (21 वर्ष) ने पुलिस को दी जानकारी में बताया कि आज सुबह लगभग 8:30 बजे अंकित हाथीठेल नामक व्यक्ति ने आकर उसे घटना की जानकारी दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसका भाई जय नन्हेट घर में दुपट्टे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
Jabalpur News: चंडालभाटा निवासी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
byEditor In Chief
-
0
