MP News: इंदौर में युवती की आंख में लगी गोली, इलाज के दौरान मौत

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। महालक्ष्मी नगर इलाके में एक शराब पार्टी के दौरान 24 वर्षीय युवती भावना सिंह की आंख में गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवती घर जाने की जिद कर रही थी, तभी उसके दोस्त आशू यादव ने उसे धमकाया और इसी दौरान कट्‌टे से फायरिंग हो गई।

दोस्त अस्पताल छोड़कर हुए फरार

घटना गुरुवार देर रात करीब 3:30 बजे हुई। घायल भावना को उसके दोस्त बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उसे छोड़कर भाग गए। जब डॉक्टरों ने घटना के बारे में पूछताछ की तो युवक बहाने बनाकर बाहर निकल गए। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई।

की-चेन से मिला सुराग, पुलिस ने पकड़े तीन आरोपी

पुलिस को युवकों तक पहुंचने में एक की-चेन ने मदद की, जो वे अस्पताल में छोड़ गए थे। इस पर आरआर बिल्डिंग का पता था। सीसीटीवी फुटेज और मकान मालिक की मदद से पुलिस ने पांच युवकों की पहचान की, जो किराए के मकान में रहते थे। इनमें से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी आशू यादव और एक अन्य युवक फरार हैं।

किराए की कार में पहुंचाया अस्पताल

आरोपियों ने किराए की कार से भावना को अस्पताल पहुंचाया था। बाद में उन्होंने कार को निपानिया में छोड़ दिया, जिस पर खून के धब्बे मिले। पुलिस ने कार मालिक से पूछताछ की, जिससे पता चला कि कार आशू यादव ने किराए पर ली थी।

आरोपियों की तलाश जारी

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के अनुसार, तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी आशू यादव और एक अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post