दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर थाना क्षेत्र के सिद्धबाबा रोड स्थित एक खंडहर में नवजात बच्ची मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय किराना व्यापारी साहिल गुप्ता के पास एक युवक आया और बताया कि खंडहर से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही है। जब साहिल गुप्ता और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक बोरी के अंदर नवजात बच्ची रखी हुई थी और वह जोर-जोर से रो रही थी।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को इलाज के लिए एल्गिन अस्पताल भेजा। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्ची को वहां किसने और क्यों छोड़ा। इसके लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।