Jabalpur News: अपराध समीक्षा बैठक में बोले पुलिस अधीक्षक – गुंडा-बदमाशों पर करें सख्त कार्रवाई

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों, थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया कि पुलिस की सक्रियता सड़क पर दिखनी चाहिए, जिससे अपराधियों में खौफ बना रहे और आम जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़े। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, समर वर्मा, सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे सहित सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि जिला बदर, एनएसए, माइनर एक्ट, जुआ-सट्टा, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत मामलों की विस्तार से समीक्षा कर सख्त कार्रवाई की जाए। अवैध मादक पदार्थ, गांजा, स्मैक और अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपियों और संगठित अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक ने 1 वर्ष से अधिक अवधि से लंबित वारंटों की फाइल तैयार करने और उन पर इनाम घोषित कराने के निर्देश दिए। साथ ही आदतन अपराधियों की पहचान कर उनकी जमानत निरस्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।

ईद और नवरात्रि पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। शांति समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित कर संवाद स्थापित करने और प्राप्त सुझावों पर अमल करने को कहा गया। शासकीय वाहनों को दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए बलवा ड्रिल सामग्री, टियर गैस, टार्च, रस्सा और वीडियो कैमरा आवश्यक रूप से वाहनों में रखने को कहा गया। संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा में एसपी ने निर्देश दिया कि चोरी गई संपत्तियों की बरामदगी के प्रयास किए जाएं और पूर्व में पकड़े गए तथा जेल से रिहा हुए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए।

एसपी ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिना नंबर, अमानक नंबर, मॉडिफाई सायलेंसर और तेज आवाज वाले वाहनों के खिलाफ प्रतिदिन चेकिंग कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए

Post a Comment

Previous Post Next Post