Jabalpur News: सतना में ज्वेलरी शॉप में ठगी करने वाले जबलपुर में गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सतना की ज्वेलरी शॉप में ठगी करने वाले आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने रांझी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने पूर्व में जबलपुर के लार्डगंज में भी इसी तरह की ठगी की थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो अलग-अलग शहरों में ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते थे। उनका तरीका था कि वे असली सोना लेकर बदले में नकली सोना दुकानदार को थमा देते थे और फरार हो जाते थे। फिलहाल रांझी पुलिस और सतना पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने और किन-किन शहरों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post