दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में एक निजी रेस्टोरेंट के मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 25 वर्षीय प्रद्युम्न परदेशी के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहता था। घटना के समय उसका दोस्त काम पर गया हुआ था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
सुसाइड नोट में 10 साल पुराने प्रेम संबंध का जिक्र
प्रद्युम्न ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह और श्रुति पिछले 10 साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन अब लड़की ने उसे छोड़ दिया। उसने लिखा, "10 साल प्यार किया और अब कह रही है कि छोड़ दो, इसलिए मैं मर रहा हूं।"
परिवार पर भी निकाला गुस्सा
सुसाइड नोट में प्रद्युम्न ने अपने माता-पिता के खिलाफ भी नाराजगी जताई और लिखा, "मुझे जान देने के बाद तुम्हें भी मरना पड़ेगा, क्योंकि तुमने मुझे बहुत परेशान किया है।"
पुलिस कर रही मामले की जांच
तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को एमवाय अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस प्रेम प्रसंग और अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।
प्रद्युम्न मूल रूप से सनावद (छपरा) का रहने वाला था और पिछले पांच साल से इंदौर में रह रहा था। उसने इंदौर से एमबीए किया था और रेस्टोरेंट में नौकरी कर रहा था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।