दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ग्वारीघाट क्षेत्र में चार बदमाशों द्वारा शराब के पैसे मांगने पर एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। महेन्द्र मल्लाह (34), निवासी रामलला मंदिर के पास पुरानी बस्ती, ने पुलिस को बताया कि वह माल डोमिनोज पिज्जा में काम करता है। बीती रात 11:15 बजे जब वह माल से बाहर चाय पीने निकला, तभी अनिकेत पारे, रविकांत पारे और उनके दो अन्य साथियों ने उसे रोका और शराब पीने के लिए 1000 रुपये मांगने लगे।
महेन्द्र ने रुपये देने से मना किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया, तो चारों ने उस पर हमला कर दिया और एक आरोपी ने चाकू से उसकी जांघ और छाती पर तीन बार वार कर दिया। हमले के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। महेन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296, 118, 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।