दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां तारपिन का तेल पी लेने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्गाजी मंदिर के पास चेरीताल निवासी हिमांशु रजक की दो वर्षीय बेटी रेवान्शी उर्फ बेबी रजक ने शुक्रवार दोपहर लगभग 12:30 बजे घर में गलती से तारपिन का तेल पी लिया। परिजनों ने तुरंत बच्ची को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रात लगभग 8 बजे उसकी मृत्यु हो गई।मेडिकल कॉलेज से सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Jabalpur News: तारपिन का तेल पीने से चेरीताल निवासी दो वर्षीय बच्ची की मौत
byEditor In Chief
-
0
