दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान युवक से जबरन पैसे मांगने पर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी ने चाकू से हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। अनूप अहिरवार (21 वर्ष) निवासी उदयनगर नंबर 1, रांझी, अपनी मां सरिता अहिरवार, भाई सतीश अहिरवार, दोस्त अभिषेक कश्यप और पड़ोसी अभिजीत ओझा के साथ शोभापुर, दुर्गा मंदिर के पास अर्जुन टेंट हाउस में पड़ोसी विवेक कटारिया की शादी पार्टी में गया था। रात करीब 11 बजे, जब अनूप खाना खा रहा था, तभी हर्ष कटारिया उर्फ पियूष उसके पास आया और शादी पार्टी में आने के बदले एक हजार रुपये देने की मांग करने लगा।
जब अनूप ने पैसे देने से इनकार किया, तो हर्ष कटारिया ने गाली-गलौज शुरू कर दी और चाकू से उसके सिर और जांघ पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए अभिषेक कश्यप पर भी हर्ष ने चाकू से हमला कर दाहिनी जांघ पर चोट पहुंचाई और फिर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। अनूप अहिरवार की शिकायत पर थाना रांझी पुलिस ने धारा 296, 119(1), 351(2), 118(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।