दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 चोरी की बाइक बरामद की हैं, जिनमें से 18 अहमद नगर की झाड़ियों में छिपाई गई थीं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजिरी खिरिया बायपास पर तीन युवक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम श्यामुद्दीन, अकरम खान और यश रॉज अहिरवार निवासी गोहलपुर बताया।
जांच के दौरान आरोपियों के पास बाइक के वैध कागजात नहीं मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार की। गहन पूछताछ में उन्होंने 18 और बाइक चोरी करने की बात कबूल की, जिनकी निशानदेही पर अहमद नगर की झाड़ियों से सभी वाहन बरामद किए गए।
पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।